संभल में विवाहिता की संदिग्ध मौत:पति पर दहेज प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

संभल के जुनावई थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय विवाहिता भूरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। भूरी के भाई की तहरीर पर पति उमेश के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कोतवाली चंदौसी के बुद्धनगर खडुआ निवासी जसवंत सिंह ने छह माह पहले अपनी बेटी भूरी की शादी जुनावई के गांव थाना निवासी उमेश से की थी। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही उमेश भूरी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। लगभग एक माह पहले उमेश भूरी को हरियाणा के नानौर ले गया था, जहाँ वे बाजरा कटाई का काम कर रहे थे। शुक्रवार रात हरियाणा के नानौर में भूरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार को उमेश बिना ससुराल वालों को बताए शव को अपने गांव थाना ले आया। मायके पक्ष को इसकी जानकारी मिली तो वे उमेश के घर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भूरी के चचेरे भाई चेतराम की तहरीर पर पति उमेश के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट करने और गला दबाकर हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर मेघपाल सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CJ9TDzr