संभल में लाइनमैन और बहन से मारपीट:बिजली चोरी की जांच के बाद हुआ विवाद, दो युवकों पर आरोप

सम्भल के दरियापुर राजदेव गांव में बिजली चोरी की जांच के बाद हुए विवाद में एक लाइनमैन और उसकी बहन से मारपीट की गई। शनिवार रात ड्यूटी से लौटते समय दो युवकों ने उन्हें रोका और हमला किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित देवेंद्र सिंह, जो बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं, ने लगभग 15 दिन पहले गांव में बिजली चोरी की शिकायत पर विभागीय टीम के साथ चेकिंग की थी। इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं पर कार्रवाई भी की गई थी। शनिवार देर रात जब देवेंद्र अपनी ड्यूटी से लौट रहे थे, तो गांव के दीपांशु और नंदराम ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने पुरानी जांच को लेकर पहले बहस की, फिर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर देवेंद्र की बहन पिंकी, जो दूध लेकर लौट रही थी, मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करने लगी। हमलावरों ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की, जिससे वह भी घायल हो गई। स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर दोनों आरोपी वहां से भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भाई-बहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा। थानाध्यक्ष नखासा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार ने इस घटना को विभागीय कार्रवाई से जुड़ा बताते हुए न्याय और सुरक्षा की मांग की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Anc8mNG