संभल में मृत सांड पर चढ़कर उड़ी डबल डेकर बस:कांस्टेबल घायल, 50 यात्रियों को मामूली चोटें, खिड़की से निकल कर बचाई जान
संभल में एक बड़ा सड़क हादसा टला है। हाईवे पर मरे पड़े सांड के ऊपर चढ़ी संभल-राजस्थान डबल डेकर बस हवा में उड़ी और लेपर्ड कांस्टेबल व पीआरबी को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खंदी में जा गिरी, बस का पिछला पहिया सड़क किनारे रेलिंग में फंस गया, जिसकी वजह से बस में सवार सवारियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, एक-दूसरे और सीटों से टकराने के बाद सवारियों को गुम चोटे आई हैं। उक्त सड़क हादसा रात 12:30 बजे के लगभग जनपद संभल की कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के नरौरा बैराज पुल के निकट हुआ है। मुरादाबाद आगरा हाईवे पर सांड के मरे पड़े रहने की सूचना पर डायल 112 एवं लेपर्ड पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों सांड को सड़क से हटाने की कार्रवाई कर रहे थे, उसी दौरान संभल से राजस्थान जाने वाली डबल डेकर बस सैंड के ऊपर चढ़ी और हवा में उड़ी। डबल डेकर बस की टक्कर लगने से लेपर्ड कांस्टेबल अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ, वहीं डायल 112 की गाड़ी को टक्कर लगी और बस सड़क किनारे खंदी में जा गिरी, पिछला भैया रेलिंग में फंसने की वजह से बस हवा में लटक गई। बस में करीब 50 सावरिया सवार थी, एक दूसरे से टकराने से गम छोटे सवारियों को आई है कोई गंभीर चोट नहीं आई है। 4 तस्वीरें देखें… आपको बता दे कि डबल डेकर बस में सवार सवारी ने खिड़की से निकल-निकल कर अपनी जान सुरक्षित की, बस का गेट बिल्कुल शुरू में था और सड़क हादसे की वजह से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था, इसलिए सवारियों को खिड़कियों का सहारा लेना पड़ा। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। थाने की लेपर्ड पर तैनात कांस्टेबल अजय कुमार की हालत गंभीर है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से रेफर किया गया है। बस में कारी 50 सवारियां थी किसी के कोई चोट नहीं आई है। सांड पर चढ़ने के बाद बस हवा में उड़ी और लेपर्ड एवं डायल 112 पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply