संभल में मां भगवती की स्वर्ण जयंती शोभायात्रा:राधाकृष्ण जलरास, ऑपरेशन सिंदूर झांकी और डोला मुख्य आकर्षण होंगे
संभल में माँ भगवती की 50वीं भव्य विशाल शोभायात्रा का आयोजन कल होगा। शारदीय नवरात्र की दुर्गा अष्टमी पर निकलने वाली स्वर्ण जयंती शोभायात्रा में मेरठ, बदायूं, मुरादाबाद, कासगंज के विभिन्न अखाड़े और एटा की स्वचलित झांकियाँ शामिल होंगी। माँ भगवती का सिंहासन आकर्षण का केंद्र रहेगा, दिल्ली, कोलकाता उत्तराखंड और विदेशी फूलों से मां का डोला सजाया जाएगा। पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सुंदर पर झांकी को तैयार किया गया है, धार्मिक शोभायात्रा में इस झांकी से देशभक्ति का संदेश जाएगा। शारदीय नवरात्र की दुर्गा अष्टमी पर संभल कोतवाली क्षेत्र में माँ भगवती की कल मंगलवार को निकालने वाली विशाल शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक दर्जन से अधिक भंडारों का आयोजन होगा। कल रात 08 बजे विधिविधान पूर्वक पूजन के बाद शहर संभल के आर्य समाज रोड से शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। 01 अक्टूबर दिन बुधवार की तड़के 04 बजे मां भगवती की आरती के बाद कार्यक्रम सम्पन्न होगा। लाला छंगामल कोठी, बाजार गंज, सर्राफा बाजार, मौहल्ला ठेर, घंटाघर टंडन तिराहा, चक्की का पाठ, शुक्ला मार्केट होते हुए डाकखाना रोड़ पर पहुंचकर संपन्न होगी। मां भगवती का फूलों से सजा डोला और ऑपरेशन सिंदूर की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी…. शोभायात्रा में मुख्य रुप से लव कुश द्वारा अश्वमेध घोड़े का अधिग्रहण, छिंद मस्तिका, ऑपरेशन सिंदूर, खाटू श्याम बाबा दरबार, भगवान तिरुपति बालाजी, सोने की लंका, चूहे पर गणेशजी, भगवान विष्णु, माँ काली के दर्शन होंगे। बिजनौर के नजीबाबाद से राम-रावण युद्ध, बदायूं का मां काली का विराट अखाड़ा, मुरादाबाद से ताड़का वध, ध्यानु भक्त झांकी, नजीबाबाद के कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण का जलरास, रावण-जटायु संवाद आदि अखाड़े मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। आपको बता दें कि संभल के प्रसिद्ध आढ़ती स्व. प्रेमशंकर अग्रवाल के अथक प्रयासों से वर्ष 1976 में माँ भगवती की शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ था, उस समय बैंड बाजे के साथ माँ भगवती की एक झांकी निकाली गई थी, उसके बाद शोभायात्रा का रूप बदलता गया और शोभायात्रा बड़ी होती गई। माँ दुर्गा की विशाल शोभायात्रा आज संभल का मुख्य आयोजन है, शोभायात्रा को देखने के लिए एक लाख से अधिक लोग आते हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Aw30kMW
Leave a Reply