संभल में भाजपा नेता के बेटे ने आत्महत्या की:लिखा- मैं जीना चाहता था, पर ऐसे नहीं; मौत ही मेरी जीत है

संभल में एक भाजपा नेता के बेटे ने सुसाइड कर लिया। उसका शव किराए के मकान में फंदे से लटकता मिला। अंशुल वार्ष्णेय (34) शुक्रवार शाम ही लखनऊ से लौटा था। पिता घर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने पर भी जवाब नहीं मिला। इसके बाद घरवाले दरवाजा तोड़कर अंदर गए, तो उन्हें अंशुल लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को अंशुल की जेब से सुसाइड नोट मिला है। घरवालों ने बताया कि अंशुल का उसकी पत्नी से झगड़ा चल रहा था। मामला कोर्ट में था। ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करत थे। तलाक के लिए घर और पैसे मांग रहे थे। इसीलिए उसने सुसाइड किया। मामला नगर के मोहल्ला टंकी क्षेत्र का है। पढ़िए अंशुल ने सुसाइड नोट में क्या लिखा मेरी ससुरालवालों को सिर्फ मेरे भाई का लखनऊ वाला घर और मेरा पैसा चाहिए। ये मुझे डायवोर्स देने के लिए 2 करोड़ मांग रहे हैं। मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं। मेरी बद्दुआ है कि इनका परिवार और बच्चे कभी खुशी-चैन से न रहें। पापा भाई और सब लोग मुझे माफ कर देना। मुझे जीना था, पर ऐसे नहीं। मेरी मौत मेरी जीत है। मेरी लाश को इन्हें छूने भी न देना। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला बहजोई के मोहल्ला टंकी में अनिल कुमार का घर है। अनिल मौजूदा समय में कोटेदार। साथ ही भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक हैं। पत्नी की मौत हो चुकी है। इनको दो बेटे थे। अंशुल छोटा बेटा था। अंशुल लखनऊ में एक बैंक में कंप्यूटर ऑपरेटर था। बड़ा बेटा लखनऊ में CA है। बड़े भाई ने लखनऊ में एक मकान खरीद कर अंशुल को दिया था। 8 साल पहले अंशुल की शादी हुई। शादी के बाद एक बेटी हुई। ढाई साल पहले पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। पत्नी ने अंशुल पर केस कर दिया और तलाक की मांग की। मामला कोर्ट में चल रहा है। अंशुल लखनऊ में भाई के साथ रहता था। वह शुक्रवार शाम लखनऊ से घर पहुंचा। घर में सिर्फ पिता थे। वह जैसे ही बाहर गए, अंशुल चुनरी के सहारे पंखे से लटक गया। पिता घर पहुंच तो बेटे का शव लटकता मिला। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ला टंकी में ही रहने वाले अंशुल के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए। घर में ताला बंद है। पिता बोले- प्रताड़ना से तंग आकर बेटे ने सुसाइड किया
पिता अनिल ने कहा कि छोटे बेटे की शादी के बाद सब कुछ ठीक था। पत्नी की मौत के बाद पुश्तैनी मकान बेचकर किराए के मकान में रहने लगे। यहां पर मैं ही रहता था। कल शाम को बेटा घर पहुंचा। मैं मंदिर जाने के लिए बोलकर निकल गया। एक घंटे बाद मैं घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। मैंने कई बार आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर मैंने आस-पास के लोगों को बुलाया। किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया। मैंने देखा कि बेटा पंखे से लटक रहा था। जल्दी से पुलिस को बुलाया गया। पुलिस और लोगों की मदद से नीचे उतारा, फिर अस्पताल लेकर भागे। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेरे बेटे ने प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड किया है। उसकी पत्नी और ससुराल वाले दबाव डालते थे। कोतवाल हरीश कुमार ने बताया कि सूचना पर सीओ डॉ. प्रदीप कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा गया। मौके पर जांच की गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। …………………………………… ये खबर भी पढ़ें… अलीगढ़ में TVS शोरूम मालिक की हत्या, बस पर चढ़ते समय बरसाईं गोलियां, परिजनों का हंगामा; पिता बोले- महामंडलेश्वर ने मरवाया अलीगढ़ में शुक्रवार देर रात टीवीएस शोरूम मालिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए दो बदमाशों ने शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और मौके से फरार हो गए। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह अपने पिता और चचेरे भाई के साथ गांव जाने के लिए बस पर सवार हो रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DpRsJAL