संभल में बंद मकान से 8 लाख की चोरी:दिल्ली से लौटे परिवार को घर में मिला बिखरा सामान

संभल के नखासा थाना क्षेत्र में एक बंद पड़े मकान से करीब 8 लाख रुपये की चोरी हो गई। चोरों ने 5 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया। दिल्ली से लौटे परिवार को घर का सामान बिखरा मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। यह घटना रविवार दोपहर जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय स्थित पेपटपुरा में हुई। मकान मालिक अमीर हमजा पुत्र मोहम्मद आसिम दिल्ली में आईटी सेक्टर में कार्यरत हैं। उनके भाई अबु तल्हा प्रिंटिंग व्यवसाय में हैं और बेसिल कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर हैं। परिवार के सदस्यों के अनुसार, उनकी मां तमीम 6 सितंबर को अपने तीनों बेटों के पास दिल्ली गई थीं। घर पर उनके ताऊ मोहम्मद कासिम रहते हैं, जो रोजाना कृषि उत्पादन मंडी समिति संभल में मुंशीगिरी का काम करते हैं। अमीर हमजा ने बताया कि चोरों ने घर से सोने के तीन जोड़ी झुमके (कुल दो तोले सोना), चांदी के जेवर और पांच लाख रुपये नकद चुराए हैं। उन्होंने बताया कि उनके ताऊ मोहम्मद कासिम घटना वाले दिन मंडी समिति नहीं गए थे और घर पर ही थे। परिवार को यह जानकारी नहीं है कि चोरी रात में हुई या दिन में। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि चोरों का सुराग मिल सके। इंस्पेक्टर संजीव बालियान ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zKwHtqJ