संभल में दो बाइकों की भिड़ंत में 5 लोग घायल:एक की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर; दवा लेकर लौट रहा था बुजुर्ग

संभल में सलारपुर के पास मंगलवार को दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिससे हादसे में बाइक सवार 5 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं एक युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। बाइक सवार हिसामपुर निवासी नजीबुल्लाह अपने पोते अफसान के साथ संभल से दवाई लेकर घर लौट रहे थे। सलारपुर के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर सुनवारी गांव के प्रकाश, धूम सिंह और उनकी पत्नी वीरवती सवार थे। दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं। मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से टक्कर हुई। सभी लोग सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। एक घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे का कारण मानी जा रही है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर