संभल में दो अस्पताल और क्लीनिक पर कार्रवाई:बिना रजिस्ट्रेशन-डॉक्टर के चल रहे मेडिकल सेंटर सील, मरीजों को दी जा रही थी ड्रिप
संभल के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दो अस्पताल और एक क्लीनिक को प्रशासन ने सील कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने पुलिस बल के साथ बुधवार को मौहम्मदपुर टांडा गांव में छापेमारी की। जांच में पाया गया कि बंगाली हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुका था। रिन्यूअल के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन मंजूरी नहीं मिली थी। इसके बावजूद अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा था। साथ ही बिना अधिकृत डॉक्टर के मेडिकल स्टोर भी चलाया जा रहा था। एएस हॉस्पिटल का सीएमओ कार्यालय से रजिस्ट्रेशन था। लेकिन अधिकृत डॉक्टर छुट्टी पर होने के बावजूद मरीजों को देखा जा रहा था। मरीजों को अनाधिकृत तरीके से ड्रिप लगाई जा रही थी। इसके सामने स्थित एआर क्लीनिक का न तो कोई पंजीकरण था और न ही कोई अनुमति थी। प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वाले इन तीनों मेडिकल सेंटर को सील कर दिया। इस कार्रवाई से आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply