संभल में दुर्गा अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़:श्रद्धालुओं ने महागौरी की पूजा की, कन्या पूजन से खोले व्रत

संभल में शारदीय नवरात्र के नौवें दिन दुर्गा अष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मंदिरों और घरों में मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने आठ दिनों तक मां के विभिन्न स्वरूपों की आराधना के बाद आज कन्या पूजन कर अपने व्रत खोले। मंगलवार को जनपद संभल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के चामुंडा मंदिरों सहित सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित सिद्धपीठ श्री चामुंडा मंदिर और कोतवाली बहजोई क्षेत्र के भगवंतपुर देवी मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मां महागौरी की पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना की। मंदिरों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुतियां भी दी गईं। सिद्धपीठ श्री चामुंडा मंदिर के महंत मुरली सिंह ने बताया कि इस बार 10 नवरात्र हैं, जो हिंदू सनातन संस्कृति के लिए देवी मैया का एक शुभ संदेश है। रामकिशन अरोड़ा ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश से मां ज्वाला देवी की दिव्य जोत लाई गई थी, जिसके दर्शन श्रद्धालुओं ने पूरे नवरात्रि किए। हिमांशु कश्यप ने बताया कि संभल का सिद्धपीठ चामुंडा देवी मंदिर आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी आस्था का केंद्र है। प्रमोद कुमार और काजू रस्तोगी जैसे श्रद्धालुओं ने बताया कि वे मां भगवती की पूजा करने आए हैं और मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। यहां एक मेला भी लगा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/37xbZD0