संभल में जमीन विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, VIDEO:छह घायल, 13 पर केस दर्ज, छह हायर सेंटर रेफर

संभल जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने कुल 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घायलों में से छह को हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह घटना संभल की तहसील गुन्नौर के थाना रजपुरा क्षेत्र में शनिवार दोपहर को हुई। रजपुरा कस्बे में एक प्लॉट की खरीद-बिक्री को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कस्बा रजपुरा निवासी जाकिर अली ने बताया कि बबराला निवासी निसार अहमद से उनका प्लॉट को लेकर विवाद था। आरोप है कि निसार अहमद पक्ष के 10-15 लोग कस्बे में आए और मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में एक पक्ष से मुजाहिद अली, जाकिर अली और साबिर अली घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से गांव बाघऊ निवासी निसार अहमद, तहसीम और फईम गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष निरीक्षक निशांत राठी ने बताया कि दोनों पक्षों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। दरोगा राकेश बाबू की शिकायत पर कुल 13 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनमें साबिर, जाकिर, हीरा उर्फ मुजाहिद, मोनू, मोईनुद्दीन, उवैद, तहसीन, कल्लू, तस्लीम, फईम, निसार, इरफान, कालिया और कुछ अज्ञात लोग शामिल हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tGPNK5k