संभल में क्रिकेट प्रेमियों का जोश हाई:बोले- पहलगाम का दर्द नहीं भूले, लेकिन टीम इंडिया को सपोर्ट, हम जीतेंगे

संभल में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। हालांकि, पहलगाम और पुलवामा जैसी घटनाओं का दर्द लोगों के दिलों में अभी भी ताजा है, लेकिन इसके बावजूद वे टीम इंडिया का पूरा समर्थन कर रहे हैं। डॉ. तनवीर हैदर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उनकी भावनाएं देश के साथ हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि पहलगाम और पुलवामा की घटनाओं के बाद मैच देखने का मन नहीं करता, लेकिन फिर भी यह एक खेल है और इसमें भारत की जीत की कामना की जाती है। व्यापारी ह्रदेश ने भारत की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि टीम इंडिया को टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करनी चाहिए। उन्होंने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से अच्छी बल्लेबाजी और जसप्रीत बुमराह से बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद जताई। ह्रदेश के अनुसार, यदि भारत पहले बल्लेबाजी करता है तो 200 रन का लक्ष्य देना चाहिए, और गेंदबाजी करने पर पाकिस्तान को कम स्कोर पर आउट करना होगा। सुधीर कुमार ने इस मैच को एक अंतरराष्ट्रीय मुकाबला बताया और कहा कि इसमें कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने पहलगाम की घटना को गलत ठहराते हुए कहा कि पाकिस्तान से संबंध अभी भी अच्छे नहीं हैं, लेकिन आज भारत फाइनल जीतकर आएगा। आमिर सुहैल ने खुद को शुरू से ही भारतीय टीम का समर्थक बताते हुए 99 प्रतिशत भारत की जीत की संभावना जताई। उन्होंने उम्मीद जताई कि अभिषेक शर्मा आज शतक बनाएंगे। सिब्ते अली ने मैच को 80-20 प्रतिशत का बताया, जिसमें भारत के जीतने की संभावना अधिक है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जताते हुए कहा कि भारत की जीत में उनका योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cR2KvbW