संभल मस्जिद पर बुलडोजर रोकने से हाईकोर्ट का इनकार:कमेटी की याचिका खारिज की, खुद तोड़ने के लिए 4 दिन की मोहलत मांगी थी
संभल में सरकारी जमीन बनी मस्जिद को हटाने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। मस्जिद के मुतव्वली मिंजार हुसैन ने उत्तर प्रदेश सरकार, संभल डीएम, एसपी, एडीएम, तहसीलदार और ग्राम सभा को प्रतिवादी बनाते हुए याचिका दाखिल की है। इसमें मस्जिद के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने की मांग की गई है। न्यायमूर्ति दिनेश पाठक इस मामले की सुनवाई करेंगे। मस्जिद के मुतव्वली मिंजार हुसैन की याचिका पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की अर्जेंट बेंच में पहली सुनवाई हुई थी। राज्य अधिवक्ता ने कोर्ट में 2 सितंबर को तहसीलदार न्यायालय से हुए आदेश को प्रस्तुत किया। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने आदेश की प्रति मांगते हुए 12 घंटे का समय मांगा था। आज सुबह 10 बजे इस मामले की सुनवाई फिर शुरू होगी। यह मामला थाना असमोली क्षेत्र के राया बुजुर्ग गांव का है। यहां तालाब की 2810 वर्ग मीटर भूमि पर ‘जनता मैरिज हॉल’ और गड्ढों की 510 वर्ग मीटर भूमि पर गौसुलबरा मस्जिद’ बनी है। डीएम एसपी की मौजूदगी तोड़ा गया था मैरिज हॉल
2 दिन पहले दो अक्टूबर (गुरुवार) को सरकारी जमीन पर बनी गौसुलबरा मस्जिद और मैरिज हॉल को हटाने के लिए बुलडोजर पहुंचे थे। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे थे। गांव को छावनी में बदल दिया गया और चार बुलडोजरों से मैरिज हॉल को ध्वस्त कर दिया गया। मस्जिद कमेटी ने मस्जिद को खुद हटाने की बात कहते हुए चार दिन का समय मांगा था। बीते शुक्रवार को मस्जिद के अंदर नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वयं मस्जिद की दीवारें तोड़ना शुरू कर दिया था। इससे पहले भी मस्जिद की कुछ दीवारें तोड़ी गई थीं। 4 घंटे तक चले थे बुलडोजर संभल में तालाब की जमीन पर बने मैरिज हॉल पर गुरुवार को 4 घंटे तक 4 बुलडोजर चले। सुबह साढ़े 11 बजे शुरू हुआ एक्शन दोपहर साढ़े 3 बजे तक चलता रहा। इस दौरान अवैध रूप से बने मैरिज हॉल को गिरा दिया गया। हालांकि, मैरिज हॉल का गेट नहीं तोड़ा गया। वहीं, बुलडोजर देखकर स्थानीय लोगों ने डीएम राजेंद्र पेंसिया से मस्जिद तोड़ने के लिए 4 दिन की मोहलत मांगी। डीएम की परमिशन मिलते ही हॉल के बगल में बनी मस्जिद को लोगों ने खुद तोड़ना शुरू कर दिया। मौके पर डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई मौजूद हैं। इसके अलावा करीब 200 पुलिसकर्मी और पीएसी जवान तैनात हैं। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। मामला संभल मुख्यालय से 30 किमी दूर राया बुजुर्ग गांव का है। प्रशासन का दावा है, मस्जिद और मैरिज हॉल तालाब की जमीन पर बने हैं। मस्जिद 550 वर्गफीट और मैरिज हॉल 30 हजार वर्गफीट में बना है। वहीं, बुलडोजर एक्शन को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने X पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा- बुलडोजर से बहुत जुल्म किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4veoQsW
Leave a Reply