संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन को आए बच्चे:ग्वालियर से पहुंचे मथुरा, जंक्शन पर GRP ने किया बरामद
संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों की चाहत में ग्वालियर के रहने वाले दो बच्चे अपना घर छोड़कर ट्रेन से मथुरा आ गए। बच्चों के गायब होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद GRP को आगरा कंट्रोल से मैसेज मिला। मैसेज मिलने के बाद GRP ने बच्चों की तलाश की तो वह मथुरा जंक्शन पर मिल गए। घर से आए थे बिना बताए ग्वालियर के रहने वाले भाई बहन घर पर बिना बताए वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों की चाहत में निकल आए। 13 वर्षीय बहन और 7 वर्षीय भाई ने ग्वालियर से ट्रेन पकड़ी और वह मथुरा जंक्शन पहुंच गए। बच्चों के घर से गायब होने की जानकारी मिलते ही परिजन उनकी तलाश में जुट गए। परिजनों ने दी पुलिस को सूचना बच्चों के अचानक गायब होने से परेशान हुए परिजनों ने इसकी जानकारी ग्वालियर पुलिस को दी। ग्वालियर पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की तो पता चला वह ट्रेन से रवाना हुए हैं। इसके बाद आगरा और मथुरा GRP को कंट्रोल से मैसेज किया गया। मैसेज मिलने के बाद मथुरा GRP सक्रिय हो गई और बच्चों की तलाश शुरू कर दी। 3 नंबर प्लेटफॉर्म से किया बरामद बच्चों के फोटो मिलने के बाद रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक दुष्यंत कौशिक और महिला कॉन्स्टेबल नीलम ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद बच्चे 3 नंबर प्लेटफॉर्म पर मिल गए। बच्चों के मिलने के बाद रेलवे पुलिस उनको GRP थाना ले आई। जहां थाना प्रभारी ने बच्चों से जानकारी की और परिजनों को सूचना दे दी। परिजनों के किया सुपुर्द भाई बहन के मिलने की सूचना मिलते ही परिजन मथुरा जंक्शन स्टेशन पहुंच गए। जहां दोनों बच्चों के सकुशल मिलने पर उनकी आंखों से खुशी के आंसू झलक उठे। बच्चों ने GRP पुलिस को बताया कि वह दोनों संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए आए थे। मथुरा पहुंचे परिजनों ने बताया कि इनके गायब होने के संबंध में ग्वालियर के थाना गोला का मंदिर में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने बच्चों को उनके पिता राजेंद्र सिंह राजावत के सुपुर्द कर दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PIMcHJL
Leave a Reply