संतनगर पुलिस चोरी का खुलासा करने में असफल:एडीजी ने एसएसपी को दिए निर्देश, 7 दिन में मांगी रिपोर्ट

मिर्जापुर के संतनगर थाना क्षेत्र में डेढ़ महीने पहले हुई चोरी का खुलासा न होने पर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) वाराणसी जोन ने संज्ञान लिया है। एडीजी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और सात दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। यह मामला संतनगर थाना क्षेत्र के खनडवर मझारी गांव का है, जहां 18 अगस्त 2025 की रात अजय कुमार पांडेय के घर में चोरी हुई थी। उस समय परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे। घटना के डेढ़ महीने बाद भी पुलिस चोरों का पता लगाने में नाकाम रही है। पीड़ित अजय कुमार पांडेय ने 6 अक्टूबर 2025 को एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया को शिकायती पत्र भेजा था। इसमें उन्होंने न्याय की गुहार लगाई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एडीजी ने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि चोरी हुए सामान की शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए सात दिन के अंदर मामले की आख्या (रिपोर्ट) उपलब्ध कराई जाए। स्थानीय लोगों के अनुसार, संतनगर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। पुलिस की ओर से इन घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण आम जनता में असंतोष बढ़ रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Lyd1lVv