संतकबीर नगर में साइकिल से टकराकर बुजुर्ग महिला की मौत:डंडा पहिए में फंसने से हुआ हादसा, सीएचसी ले जाते समय दम तोड़ा
संतकबीरनगर के बेलहर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। नगर पंचायत बेलहर कला की 80 वर्षीय कैलाशी दवा लेने बेलहर चौराहे जा रही थीं। इसी दौरान भटली के 32 वर्षीय दिव्यांग सतई साइकिल से सब्जी लेकर वहां से गुजर रहे थे। कैलाशी के हाथ में पकड़ा डंडा साइकिल के पहिए में फंस गया। इस झटके से वह जमीन पर गिर गईं। परिजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अनिल कुमार के अनुसार, परिवार ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि अभी तक घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply