संतकबीर नगर में सड़क किनारे मिला महिला का शव:सिर पर गंभीर चोट के निशान, हत्या की आशंका में पुलिस जांच में जुटी

संतकबीरनगर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मंझरिया गांव में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला। महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को शव के पास से एक आधार कार्ड मिला। इससे मृतका की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के मनियरा मोहल्ला निवासी सरिता त्रिपाठी (पत्नी राघवेन्द्र दुबे) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि महिला घटनास्थल पर कैसे पहुंची। ग्रामीणों ने रात में किसी संदिग्ध गतिविधि की बात से इनकार किया है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और कर शव यहां फेंका गया हो सकता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाए। एसपी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण और समय स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी सुरागों पर गौर किया जा रहा है और जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8FbHgXI