संतकबीर नगर में रोड दुर्घटना में युवक की मौत:मेंहदावल मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा, पुलिस कार्रवाई शुरू

खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। मेंहदावल-खलीलाबाद मार्ग पर जंगल कला (खुशिया) के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 38 वर्षीय पेंटर की मौत हो गई। चनवापार गांव के रविंदर यादव रात करीब 12 बजे अपने काम से घर लौट रहे थे। जंगल कला खुशिया स्कूल के पास सड़क पार करते समय तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं। उनकी पत्नी मालती का रो-रोकर बुरा हाल है। घर के मुख्य सहारे के जाने से पूरा परिवार शोक में डूबा है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर