संतकबीर नगर में युवक ने की आत्महत्या:भाजपा जिला महामंत्री समेत चार पर मुकदमा, मां बोली- दबाव बना रहे थे
संतकबीर नगर के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 24 वर्षीय युवक ने छत की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मां मीरा देवी ने भाजपा जिला महामंत्री विनोद पाण्डेय, उनके भाई और दो अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही मीरा देवी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। उनके खिलाफ कोर्ट से नोटिस आया था। इसके बाद आरोपी मुकदमे में सुलह की बात करने लगे और राजनैतिक लाभ लेकर उन पर दबाव बनाने लगे। मां का आरोप है कि इसी दबाव के कारण उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली। सीओ मेंहदावल सर्वदमन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply