संतकबीरनगर में शिक्षक संघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन:TET अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की, सांसद से सुनाई पीड़ा
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सैकड़ों शिक्षकों ने शनिवार को सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने उच्चतम न्यायालय के एक निर्णय के अनुसार आरटीई एक्ट लागू होने से पूर्व कार्यरत शिक्षकों के लिए टीईटी (TET) की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की है। शिक्षकों की यह मांग जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव के नेतृत्व में उठाई गई। ज्ञापन में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए सेवा में बने रहने और पदोन्नति हेतु टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य हो गया है। इस अनिवार्यता से परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत लाखों शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और गरिमा पर संकट आ गया है। शिक्षक चिंतित और आक्रोशित होकर अवसादग्रस्त हो रहे हैं, जिससे उनके परिवार भी तनाव में हैं।सांसद लक्ष्मीकांत निषाद ने शिक्षकों की इस मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में शिक्षकों की समस्याओं और उनके परिवारों पर पड़ रहे तनाव का उल्लेख किया है। यह ज्ञापन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्षा अंबिका देवी, जिलामंत्री ओम प्रकाश यादव और कोषाध्यक्ष के सी सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया। जिलाध्यक्ष अंबिका देवी ने जनपद में बेसिक शिक्षकों की अन्य समस्याओं से भी सांसद को अवगत कराया। सांसद पप्पू निषाद ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वे प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं के त्वरित समाधान का भी वादा किया। इस अवसर पर विजय नाथ यादव, जफीर अली, इंद्र कांत चौधरी, बृजभूषण, अजय सिंह, रामनाथ, शिव चरण गुप्ता, रामशरण यादव, प्रेम प्रकाश दूबे, जयभान चौधरी, अरूण यादव, प्रमोद पाठक, विपिन वर्मा, रमेश चंद, अभिनव प्रताप सिंह, अखिलेश चंद, चंद्र पाल सिंह, रामकरण पासवान, नागेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, राजकुमार शुक्ल, नवीन त्रिपाठी, पवन राय, ओम प्रकाश शर्मा, सुनील वर्मा, सत्यप्रकाश, रविन्द्र, राजकुमार, मुजीबुर्रहमान, सरवर आलम, जर्रार अहमद, मनोज, प्रेमचंद यादव, वेद प्रकाश त्रिपाठी, मनिराम चौधरी, जिलाजीत चौहान, लक्ष्मीशंकर यादव सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kRdlatq
Leave a Reply