संतकबीरनगर में यूपी स्वदेशी मेला का उद्घाटन:एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने किया शुभारंभ, 18 अक्टूबर तक चलेगा मेला

संतकबीरनगर के मगहर के कबीर चौरा में गुरुवार से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का उद्घाटन किया गया। विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीएम आलोक कुमार और मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। शुभारंभ समारोह में डॉ. धर्मेंद्र सिंह के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह, मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला और पूर्व विधायक जीएम सिंह भी मौजूद रहे। अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भ्रमण किया और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। यह मेला शासन के निर्देशानुसार दीपावली महापर्व के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और स्थानीय उद्यमियों को अपने उत्पादों के विपणन के लिए एक मंच प्रदान करना है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपदों में ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला’ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उद्यमिता को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने लोगों से कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का उद्यम स्थापित करने और स्वदेशी उत्पादों का निर्माण करने का आह्वान किया। डॉ. सिंह ने सीएम युवा, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, लखपति दीदी और माटी कला जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने पर भी जोर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थित लोगों से अपील की कि वे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉलों से अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पाद खरीदें। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और वे आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होंगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2kyT6rf