संतकबीरनगर में युवक का फंदे से लटका मिला शव:काम से लौटकर कमरे में गया था सोने, अंदर से दरवाजा किया था बंद

संतकबीरनगर के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बड़गों गांव में गुरुवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बड़गों गांव निवासी संदीप गौड़ (32) पुत्र इंदल गौड़ के रूप में हुई है। संदीप अजगैबा घाट के पास स्थित एक ईंट-भट्ठे पर रहकर उसकी देखरेख करता था। परिजनों ने बताया कि संदीप की पत्नी पिंकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक बिस्किट फैक्ट्री में काम करती है। बुधवार को पिंकी नाइट ड्यूटी के लिए गई थी। बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे संदीप अपने काम से लौटकर सीधे कमरे में गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। गुरुवार सुबह जब भट्ठे पर कार्य करने वाले कुछ लोग उसे बुलाने पहुंचे, तो दरवाजा नहीं खुला। इस दौरान उसकी पत्नी पिंकी भी वहां पहुंच गई। सभी ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कमरे के पास बने एक छोटे छेद से अंदर झांकने पर देखा गया कि संदीप का शव पंखे के हुक से फंदे के सहारे लटक रहा था। घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8UbrZEF