संतकबीरनगर एसपी विसर्जन रूट का किए पैदल गश्त:कहा- गड़बड़ी करने की कोशिश की तो कार्रवाई ऐसी होगी की बनेगी मिसाल
संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने सोमवार को देर शाम को मेंहदावल कस्बे का दौरा किया। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सर्वदवन सिंह भी मौजूद रहे। एसपी ने आगामी नवरात्र और दशहरा त्योहारों को देखते हुए पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त किया। और रोडवेज से थाना तक पैदल गश्त किया। यह वही रूट है जिसपर प्रतिमाएं विसर्जन होने के लिए जाती है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पुलिस अधीक्षक ने त्योहार के दौरान अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने लोगों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। कहा अगर किसी ने गड़बड़ी की तो कार्यवाही ऐसी होगी कि मिसाल बनेगी। दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply