संजय गांधी अस्पताल में हार्ट पेशेंट की मौत, हंगामा:ऑपरेशन थिएटर में तोड़फोड़, परिजनों का आरोप- मौत के बाद भी वसूले लाखों रुपए,

अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में एक हार्ट पेशेंट की मौत के बाद परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया। गौरीगंज थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव के 18 वर्षीय कपिल को 19 सितंबर को हार्ट की समस्या के लिए भर्ती कराया गया था। डॉक्टर सचिन की देखरेख में डॉक्टर अजय कौर ने दो दिन बाद मरीज का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद से मरीज की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने मरीज को देखा तो उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी। परिवार का कहना है कि अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड से 2.65 लाख रुपए और नकद ढाई लाख रुपए वसूले। मृतक कपिल को हार्ट की समस्या थी और पिछले कई महीनों से उसका इलाज चल रहा था। इससे पहले उसका एक वाल्व भी बदला जा चुका था। मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और ऑपरेशन थिएटर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना पर मुंशीगंज, गौरीगंज और महिला थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया और परिजनों से बातचीत की।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर