संचारी रोग नियंत्रण अभियान का तीसरा चरण शुरू:बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एसीएमओ ने किया शुभारंभ
बागपत में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से किया गया। एसीएमओ डॉ. मुकेश, एसीएमओ डॉ. यशवीर सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की आशा एवं आशा संगिनी, बाल एवं पुष्टाहार विभाग की आंगनवाड़ियां, नगर विकास विभाग के कचरा वाहन, फॉगिंग और एंटी-लार्वा उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रचार वाहन के साथ एक विस्तृत रैली भी निकाली गई, जिसमें लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। आसपास साफ-सफाई रखने और जल जमाव न होने देने का संदेश दिया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान का यह तीसरा चरण 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। यह उत्तर प्रदेश सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। यह अभियान विभिन्न विभागों जैसे ग्राम विकास, नगर विकास, दिव्यांग सशक्तिकरण, पशुपालन, कृषि, सिंचाई और बाल एवं पुष्टाहार विभाग के समन्वय और सहयोग से संचालित किया जा रहा है। पूरे माह नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, जल भराव का निस्तारण और मच्छरों को पनपने से रोकने के उपाय सभी संबंधित विभागों द्वारा किए जाएंगे। इसी अभियान के अंतर्गत 11 से 31 अक्टूबर के मध्य ‘दस्तक अभियान’ भी चलाया जाएगा। दस्तक अभियान के तहत फ्रंटलाइन कार्यकर्ता घर-घर जाकर वेक्टर जनित और जल जनित रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। वे बचाव के उपाय बताएंगे और यदि कोई रोगी मिलता है, तो उसे निकटतम सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करेंगे। अभियान की तैयारियों के संबंध में, हाल ही में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की अंतर-विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई थी। इसमें जिलाधिकारी ने अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में फॉगिंग और एंटी-लार्वा रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा अधीक्षकों को भी निर्देश दिए गए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gYnJGVo
Leave a Reply