संक्रामक रोग, ट्रॉपिकल मेडिसिन पर डॉक्टरों ने साझा किए अनुभव:प्रयागराज में क्लीनिकल फ्रंटलाइन 2025 नेशनल कॉन्फ्रेंस में जुटे विशेषज्ञ
प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार को ‘क्लीनिकल फ्रंटलाइन 2025’ नामक एक दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रो. प्रीतम दास ऑडिटोरियम में हुए इस सम्मेलन का मुख्य विषय ‘संक्रामक रोग और ट्रॉपिकल मेडिसिन’ था। इसमें देशभर के नामचीन डॉक्टरों ने संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों, उपचार विधियों और नवीनतम शोधों पर अपने अनुभव साझा किए। इस कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया था। प्रयागराज में संक्रामक रोगों पर यह एक बड़ा शैक्षणिक सम्मेलन था, जिसमें देशभर से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। केजीएमयू लखनऊ, मेदांता लखनऊ, एमएलबी झांसी, एलएलआरएम मेरठ और ईरा मेडिकल कॉलेज लखनऊ सहित कई प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपने शोध प्रस्तुत किए। मुख्य वैज्ञानिक व्याख्यानों में डॉ. भावना राठौड़ ने संक्रमणों में न्यूक्लियर मेडिसिन की भूमिका पर प्रकाश डाला। केजीएमयू लखनऊ के प्रो. एस.पी. वर्मा ने फेब्राइल न्यूट्रोपीनिया की प्रारंभिक पहचान और इसके प्रबंधन पर जानकारी दी। प्रो. पूनम गुप्ता ने डेंगू की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की, जबकि डॉ. प्रकाश चंद्र पांडे ने मस्तिष्क तपेदिक के नैदानिक पहलुओं पर व्याख्यान दिया। डॉ. आलोक सिंह ने लिवर एब्सेस के प्रबंधन पर नवीन दृष्टिकोण साझा किए। देहरादून की प्रो. निधि उनियाल ने चिकनगुनिया संक्रमण पर अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की, जबकि एमएलएनएमसी प्रयागराज की प्रो. अमृता चौर्सिया ने मातृ वायरल संक्रमण और नवजात शिशु संक्रमण की रोकथाम पर अपने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन का एक विशेष आकर्षण सीएनएस संक्रमणों में न्यूरोइमेजिंग कार्यशाला रही, जहाँ युवा डॉक्टरों को सीटी और एमआरआई की व्यावहारिक समझ प्रदान की गई। 50 से अधिक रेजिडेंट्स ने अपने शोध पत्र और पोस्टर प्रस्तुत किए, जिनमें से उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। एमडी मेडिसिन क्विज़ प्रतियोगिता ने भी अकादमिक उत्साह बढ़ाया। ‘सीप्सिस प्रबंधन सीमित संसाधन वातावरण में’ विषय पर एक पैनल चर्चा भी आयोजित की गई। इसमें प्रो. मनोज माथुर, प्रो. अजीत चौर्सिया और प्रो. सुजीत वर्मा सहित कई वरिष्ठ विशेषज्ञों ने भाग लिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jGJ1T6F
Leave a Reply