श्रावस्ती में SSB का जागरूकता अभियान:सिलाई, इलेक्ट्रिशियन कोर्स के साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया
श्रावस्ती में 06 अक्टूबर 2025 को सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 62वीं वाहिनी ने सीमावर्ती ग्रामीणों के लिए आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्थान हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण के नेतृत्व में आयोजित इस पहल में महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण और युवाओं के लिए इलेक्ट्रिशियन कोर्स शामिल हैं। भिनगा की सपा विधायक इंद्राणी वर्मा ने 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण और 15 दिवसीय इलेक्ट्रिशियन कोर्स का उद्घाटन किया। इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इसी कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती ग्रामीणों के स्वास्थ्य कल्याण के लिए एक निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम में एसएसबी अकादमी भोपाल से आठ नव प्रशिक्षु सहायक कमांडेंट भी उपस्थित रहे। उन्होंने एसएसबी द्वारा संचालित सीमावर्ती कल्याण कार्यक्रमों को करीब से देखा और समझा। वाहिनी के अधिकारी, जवान और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी इस आयोजन में शामिल हुए। विधायक ने एसएसपी के प्रयासों को सराहा विधायक इंद्राणी वर्मा ने एसएसबी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बल न केवल सीमाओं की सुरक्षा कर रहा है, बल्कि सीमावर्ती समाज को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने बताया कि 62वीं वाहिनी का लक्ष्य केवल सीमा सुरक्षा नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास और जनकल्याण के माध्यम से सीमावर्ती समाज का समग्र विकास करना है। दरअसल, भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान चौबीसों घंटे सीमा की निगरानी करते हैं। इसके साथ ही वे भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के गांवों के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में भी समय-समय पर कार्य करते हैं, ताकि उन्हें और उनके परिवारों को सशक्त बनाया जा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VzDbisZ
Leave a Reply