श्रावस्ती में 15 लाख के 50 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद:जनवरी 2025 से अब तक 225 फोन मिले, कुल कीमत 55 लाख
श्रावस्ती पुलिस की सर्विलांस सेल ने 15 लाख रुपये मूल्य के 50 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए हैं। वर्ष 2025 में अब तक कुल 225 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत, क्षेत्राधिकारी अपराध आलोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सर्विलांस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और लोकेशन ट्रैकिंग का उपयोग किया। आज, 8 अक्टूबर 2025 को पुलिस कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में ये 50 फोन संबंधित आवेदकों को विधिवत सुपुर्द किए गए। तकनीक का अधिकतम उपयोग कर रही पुलिस सर्विलांस सेल ने 1 जनवरी 2025 को 75, 3 जून 2025 को 100 और 8 अक्टूबर 2025 को 50 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस प्रकार, वर्ष 2025 में अब तक कुल 225 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि जनपद पुलिस आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तकनीक का अधिकतम उपयोग कर रही है। सर्विलांस सेल गुमशुदा मोबाइल बरामदगी, साइबर अपराध नियंत्रण और अपराधियों की लोकेशन ट्रैकिंग जैसे कार्यों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर रही है। उन्होंने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से न केवल लोगों की खोई हुई संपत्ति वापस मिल रही है, बल्कि पुलिस के प्रति आम जनता का विश्वास भी मजबूत हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की कि मोबाइल गुम होने पर तत्काल नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3KMhOn2
Leave a Reply