श्रावस्ती में दो पक्षों में मारपीट, एक व्यक्ति की मौत:नाली निर्माण को लेकर हुआ विवाद, गांव में पुलिस बल तैनात

श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के महरौली गांव में नाली निर्माण को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल मे मौत हो गई। दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी में ईंटें भी चलीं। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान द्वारा गांव में नाली का निर्माण कराया जा रहा था। इसी दौरान विपक्षी तुलसीराम और उनके परिजनों पर लाल बहादुर सिंह पर ईंटों से हमला करने का आरोप लगा है। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए लाल बहादुर सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बताया कि तुलसीराम वर्मा नाली निर्माण के दौरान आए और उनके पिता लाल बहादुर सिंह से नाली निर्माण के दौरान कहासुनी के बाद गाली-गलौज करने लगे। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, आरोपी और मृतक के परिवार के बीच कोई पुरानी रंजिश भी थी। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9TGYnH8