श्रावस्ती में देवर पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप:बोली- कई माह तक थाने पर नहीं हुई सुनवाई, एसपी ने सीओ को सौंपी जांच

श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने पति के फूफा के लड़के पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पति दिन में काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते थे, इस दौरान रिश्ते में देवर उनके घर आता-जाता था। आरोप है कि आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसे अपने पति को जहर देने के लिए प्रेरित किया, लेकिन महिला ने ऐसा करने से इंकार कर दिया और सारी बातें अपने पति को बता दीं। इसके बाद आरोपी ने उसे फांसी लगाने के लिए उकसाया। महिला ने फांसी लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गई। थाने में 4-5 महीने तक सुनवाई नहीं पीड़िता ने बताया कि मामले की शिकायत करने के लिए वह करीब 4 से 5 महीने तक भिनगा कोतवाली का चक्कर लगाती रही, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उसे सिर्फ थाने पर चाय पिलाकर वापस भेजा जाता था। थक हारकर महिला एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी राहुल भाटी को अपनी परेशानी बताई। एसपी ने मामले का संज्ञान लिया एसपी ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के आदेश सीओ को सौंप दिए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। इस मामले में अब सीओ जांच कर रहे हैं और कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महिला का कहना है कि इस पूरे प्रकरण ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से गंभीर रूप से प्रभावित किया है। अब लोग महिला की सुरक्षा और पुलिस कार्रवाई को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N9f6P3d