श्रावस्ती में दुर्गा विसर्जन, जुमे की नमाज:सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध, चप्पे-चप्पे पर तैनाती, ड्रोन से निगरानी
श्रावस्ती में शुक्रवार को जुमे की नमाज और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है, जबकि जिले के पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और हर पल की जानकारी पर नजर बनाए हुए हैं। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। सभी संवेदनशील स्थानों पर फुट मार्च और फ्लैग मार्च किया जा रहा है। सभी रूटों और घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने जनपदवासियों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भ्रामक सूचनाओं का प्रसार न करें। एसपी ने यह भी कहा कि यदि कोई संदिग्ध जानकारी मिलती है तो तुरंत डायल 112 या संबंधित थाने को सूचित करें। श्रावस्ती पुलिस जनता के सहयोग से इन पर्वों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wdDQ0an
Leave a Reply