श्रावस्ती में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग:लोगों ने शटर का लॉक काटकर बुझाई आग, लाखों का सामान जला; फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची

श्रावस्ती के गिलौला कस्बे में बीती सोमवार रात एक कॉस्मेटिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दरअसल स्थानीय लोगों की माने तो विसात खाना गली स्थित रामप्रसाद की दुकान से पहले धुआं निकलता दिखा। फिर देखते ही देखते आग की लपटें बाहर आने लगीं। दुकान बंद होने के कारण शटर नहीं खुल पा रहा था।हालाकि कुछ ही देर में दुकान को खोलने की कोशिश की गई लेकिन दुकान खुल नहीं रही थी, जिस पर स्थानीय लोगों ने शटर के दोनों साइड के लॉक को किसी तरह से उनार कर अंदर देखने का रास्ता बनाया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन टीम समय पर नहीं पहुंच सकी। इस बीच आसपास के लोगों ने खुद ही आग बुझाने का काम शुरू किया। बड़ी संख्या में लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखा ज्यादातर कॉस्मेटिक का सामान जलकर राख हो चुका था। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। समय पर आग पर काबू पाने से आसपास की दुकानें सुरक्षित रहीं। अगर आग पर जल्द नियंत्रण नहीं किया जाता तो यह पास की दुकानों तक आग फैल सकती थी। बताया जा रहा की गिलौला के इस इलाके में कॉस्मेटिक की कई दुकानें हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर