शिक्षामंत्री गुलाब देवी बोलीं- बरेली में हालात सामान्य:विपक्ष के बलपूर्वक जाने पर कानून देगा जवाब, जाने की आवश्यकता नहीं

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रतिनिधिमंडल के बरेली जाने की जिद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बरेली में स्थिति सामान्य और व्यवस्थित है, इसलिए विपक्ष को वहां जाने की आवश्यकता नहीं है। यदि प्रतिनिधिमंडल बलपूर्वक जाने का प्रयास करेगा, तो कानून अपना काम करेगा। शनिवार को चंदौसी स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए शिक्षामंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने ‘योगी मॉडल’ का जिक्र करते हुए कहा कि अन्य राज्यों में भी इसकी सराहना की जाती है, क्योंकि प्रदेश को दंगा-मुक्त रखा गया है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में महिलाएं, व्यापारी, छात्राएं और युवा सहित हर वर्ग सुरक्षित है। उन्होंने बरेली में दंगा भड़काने के प्रयास को पुलिस द्वारा विफल करने की बात कही। पुलिस ने अपनी तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा से स्थिति को नियंत्रित किया और दंगा नहीं भड़कने दिया। गुलाब देवी ने जोर देकर कहा कि जनता विपक्ष की मंशा को समझ चुकी है। जब बरेली में शांति व्यवस्था है, तो वहां प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई भी बलपूर्वक कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास करेगा, तो कानून उसका जवाब देगा। उल्लेखनीय है कि सपा के प्रतिनिधिमंडल में संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को भी बरेली जाना था। हालांकि, थाना नखासा इंस्पेक्टर संजीव बालियान और रायसत्ती थानाध्यक्ष बोबिंद्र कुमार को पुलिस बल के साथ उनके आवास पर तैनात किया गया। जब सांसद ने घर से निकलकर बरेली जाने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Yd4lrvS