शिक्षामंत्री के घर से कंपनी बाग पहुंचा शिक्षकों का अनशन:डीएम-एसपी ने टीचर्स से बातचीत की, निलंबित टीचर की बिगड़ी तबीयत
संभल के कस्बा चंदौसी में यूपी की माध्यमिक शिक्षामंत्री गुलाब देवी के घर चल रहा कार्मिक अनशन छठे दिन कंपनी बाग में स्थित हो गया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई धरना दे रहे शिक्षकों से बातचीत करने के लिए पहुंचे, उससे पहले भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। मंगलवर शाम 5 बजे के लगभग शिक्षकों का डीएम के द्वारा बताए गए दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया। निलंबित सहायक अध्यापक शुभेंद्र शरण त्रिपाठी की तबीयत बिगड़ गई। जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने शिक्षकों से बातचीत की और उन्हें धरना स्थल बदलने का अनुरोध किया। यह धरना पिछले सात दिनों से शिक्षामंत्री के आवास के बाहर चल रहा था। प्रशासन ने धारा 163 का हवाला देते हुए कहा कि किसी निजी आवास के बाहर प्रदर्शन करना उचित नहीं है, जिससे आवाजाही बाधित हो रही थी। इसके बाद शिक्षकों ने अपना क्रमिक अनशन कंपनी बाग में शिफ्ट कर दिया। निलंबित सहायक अध्यापक शुभेंद्र शरण त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि उन्हें जबरन हटाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री ने मुख्यमंत्री से बात होने और सात दिन में काम होने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें धमकाया गया और निलंबित कर दिया गया। त्रिपाठी ने प्रशासन पर अभद्रता का भी आरोप लगाया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश त्यागी ने बताया कि उन्हें हटाने के लिए प्रशासन आया था। उन्होंने कहा कि मंत्री ने चार बार आश्वासन दिया था कि उनका काम हो जाएगा और उन्हें घर पर ही रुकने को कहा था, लेकिन वह अपने वादे से मुकर गईं। त्यागी ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करना है, किसी से टकराव नहीं। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि मंत्री के आवास के बाहर धरना देने से मोहल्ले की गली में आवाजाही बाधित हो रही थी, क्योंकि लगभग 800-900 शिक्षक वहां मौजूद थे। उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे धरना समाप्त करें या इसे कंपनी बाग जैसे उचित स्थान पर स्थानांतरित करें, जिसके बाद शिक्षकों ने कंपनी बाग में धरना शिफ्ट कर दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ahmS9cY
Leave a Reply