शिक्षक हत्याकांड में मारे गए आरोपियों की पहचान कराई जाए:बेल्थरा रोड में नेता-प्रतिपक्ष बोले- अंजान लोगों को पकड़ने से पर्दाफाश नहीं होगा

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष व शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव ने बेल्थरा रोड में शिक्षक हत्याकांड और लूट की घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर में मारे गए जिन दो अपराधियों पर पुलिस ने वारदात में शामिल होने का दावा किया है, उसकी तस्दीक परिवार से कराई जानी चाहिए। वह रविवार को उनके परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे थे। यादव ने मांग की कि अध्यापक से लूटी गई चेन और अंगूठी की बरामदगी के बाद उसकी पहचान मृतक के परिजनों से कराई जाए। उन्होंने कहा, “यदि परिजन इनकी पहचान कर लेते हैं, तभी माना जाएगा कि पुलिस का दावा सही है। महज दो लोगों को पकड़ कर चालान कर देना इस मामले का पर्दाफाश नहीं कहलाएगा।” उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन अभी तक किसी पर संदेह जाहिर नहीं कर रहे हैं। ऐसे में घटना का रहस्य या तो विद्यालय से सामने आ सकता है या फिर पुलिस को यह स्पष्ट करना होगा कि हत्या किसी कारणवश हुई या केवल चेन लूटने के उद्देश्य से। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वे इस जघन्य वारदात को विधान परिषद में भी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि पुलिस की भूमिका पारदर्शी हो और वास्तविक अपराधियों को पकड़ा जाए।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर