शाहजहांपुर में सांड़ के हमले में किसान की मौत:खेत में बाजरा फसल की रखवाली के दौरान हुआ हमला, दो दिन चला इलाज

शाहजहांपुर में एक किसान की सांड के हमले में मौत हो गई। मृतक की पहचान मदनापुर निवासी 41 वर्षीय महेंद्रपाल के रूप में हुई है। यह घटना 8 अक्टूबर की रात को हुई, जब महेंद्रपाल अपने खेत में बाजरा की फसल की रखवाली कर रहे थे। सांड के हमले में महेंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल अवस्था में वह खुद चलकर घर पहुंचे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। शनिवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उनका निधन हो गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि गांव में दो गोशालाएं बनी हैं, जिनमें से एक अभी शुरू नहीं हुई है, जबकि दूसरी में कुछ गायें रखी गई हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे फसलें बर्बाद होती हैं और ऐसे हमले होते रहते हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Gh879Km