शाहजहांपुर में लापता कार चालक का शव झाड़ियों में मिला:हाथ-पैर बंधे थे, बेटे ने कार मालिक पर हत्या का आरोप लगाया
शाहजहांपुर में लापता कार चालक अवनीश दीक्षित का शव झाड़ियों में मिला है। उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे। दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव की पहचान की गई। अवनीश 6 अक्टूबर को कार बुकिंग पर लेकर निकले थे। उनके बेटे ने कार मालिक और साथ गए युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुवायां थाना क्षेत्र के कसभरा तकिया गांव निवासी 45 वर्षीय अवनीश दीक्षित पुवायां के एक व्यक्ति की कार चलाते थे। बेटे सूरज ने बताया कि 6 अक्टूबर की सुबह उनके पिता सितारगंज के लिए कार बुकिंग पर निकले थे। उनके साथ एक अन्य युवक भी था। सूरज के अनुसार, परिवार ने जब अवनीश को फोन किया तो उन्होंने पहले निगोही और फिर रोजा में होने की बात कही। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। बेटे ने पुवायां थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार रात रोजा थाना क्षेत्र के रेलवे मैदान की झाड़ियों से अवनीश दीक्षित का शव बरामद हुआ। बेटे सूरज ने उनके पैर के गट्टे और कपड़ों से शव की पहचान की। शव से काफी दुर्गंध आ रही थी। सूरज ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार कार मालिक को पिता को कार न देने के लिए मना किया था, लेकिन वह नहीं माने। पिता के लापता होने के बाद कार मालिक घर आकर कहता था कि पार्टी बहुत अच्छी है। दो महीने पहले भी मृतक के बेटे और कार मालिक के बीच पिता को कार न देने को लेकर विवाद हुआ था। बेटे ने कार मालिक और साथ गए युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि एक शव मिला है जिसकी पहचान कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/m2T74Av
Leave a Reply