शाहजहांपुर में महिला गर्रा नदी में कूदी:दुपट्टा, बोतल और चप्पलें सीढ़ियों पर छोड़ी, तलाश जारी

शाहजहांपुर में एक महिला गर्रा नदी में कूद गई। कूदने से पहले उसने अपना दुपट्टा, पानी की बोतल और चप्पलें नदी किनारे सीढ़ियों पर रख दी थीं। सूचना मिलने पर पुलिस, पीएसी और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और महिला की तलाश शुरू की। यह घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के गर्रा पुल के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। सुबह टहलने निकले लोगों ने सीढ़ियों पर सामान देखा, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत राजघाट पुलिस चौकी को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। महिला बुजुर्ग बताई जा रही है। पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। पीएसी और एसडीआरएफ की टीमें स्टीमर और नाव की मदद से नदी में महिला की तलाश कर रही हैं।उल्लेखनीय है कि गर्रा और खन्नौत नदियों में बाढ़ आने के बाद से नदी में कूदकर आत्महत्या करने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए पुलों के आसपास पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर