शाहजहांपुर में बाग में मिला अधजला शव:युवक की पहचान नहीं हो पाई, एक हाथ जलने से बच गया, पुलिस जांच में जुटी

शाहजहांपुर में एक आम के बाग में एक युवक का अधजला शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना थाना कांट क्षेत्र के जशनपुर गांव में सामने आई। गांव के आम के बाग में एक कोठरी के पास, जहाँ भूसा भरा था, कुछ लकड़ियों के नीचे युवक का अधजला शव पड़ा मिला। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब यह देखा तो हड़कंप मच गया और उन्होंने तत्काल ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को लकड़ियों के नीचे से बाहर निकाला। युवक का शरीर लगभग 60 प्रतिशत तक जल चुका था, हालांकि उसका एक हाथ सुरक्षित था, जिसमें दो अंगूठियां थीं। शव के पास या आसपास पहचान से संबंधित कोई वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने आसपास के गांवों में लापता लोगों की जानकारी जुटाई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अधजला शव मिला है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि शव की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Q9iuKIL