शाहजहांपुर में नशीले पदार्थों के सरगना की तलाश:फरार रियाज मोहम्मद की धरपकड़ के लिए दो टीमें गठित, शोरूम खोल बनाई अकूत संपत्ति
शाहजहांपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों के सरगना रियाज मोहम्मद की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया है। कटरा पुलिस ने 17 सितंबर को सुनीत कुमार और ऋषभ गुप्ता को 94 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने बताया कि स्मैक आतिशबाजान निवासी रियाज मोहम्मद से खुदागंज रोड पर ली थी। दो वर्ष पूर्व भी एक तस्कर से 70 लाख रुपये की अफीम बरामद हुई थी। उसने भी पूछताछ में रियाज का नाम लिया था। हाल ही में मुजफ्फरनगर पुलिस ने रियाज के दो रिश्तेदारों को 5 करोड़ रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। रियाज ने कटरा में बिल्डिंग मैटेरियल का शोरूम खोल रखा है। सूत्रों के अनुसार, उसने अवैध कारोबार से बड़ी संपत्ति बनाई है। एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार प्रयासरत हैं। सूत्रों की मानें तो कुछ साल पहले रियाज मोहम्मद को नशीले पदार्थ की बड़ी डील करने से पहले पकड़ा गया। कटरा थाना प्रभारी को जानकारी है कि आरोपी रियाज मोहम्मद का बिल्डिंग मैटेरियल का शोरूम है। उसके शोरूम पर नौकर बैठते हैं और वह खुद वहां कभी नही आता। थाना प्रभारी ने कहा कि विवेचना की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। करीब दो साल पहले भी तस्कर रियाज मोहम्मद काफी चर्चाओं में आया था। तब तिलहर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ के दौरान उसका नाम लिया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाने का दावा किया था लेकिन पुलिस उस तक पहुंच नही पाई थी और उसकी गिरफ्तारी की मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। उसके रसूक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके शोरूम का उद्घाटन एक माननीय ने किया था।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply