शाहजहांपुर में दबंगों ने कानूनगो से हाथापाई की, VIDEO:मां बहन की गाली दी, जमीन की पैमाइश करने गांव में गए थे
शाहजहांपुर में सदर तहसील के शाहबाजनगर में शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सरकारी जमीन की पैमाइश करने गए विकलांग कानून गो महेश चंद्र पर दबंगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले उनकी फाइल छीन ली और कुर्सी से खींचने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकियां दीं। पूरा घटनाक्रम किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार, कानून गो महेश चंद्र शाहबाजनगर हल्के में सरकारी जमीन की पक्की पैमाइश कराने गए थे। इसी दौरान कुछ दबंग—मोहनलाल, रिंकू और राजाराम—अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और पैमाइश का विरोध करने लगे। आरोपियों ने अपने खेत में चकरोड की करीब दस मीटर जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे कानून गो ने मुक्त कराया। इसके बाद ही आरोपियों ने उन पर हमला किया। महेश चंद्र एक पैर से विकलांग हैं और हमेशा सहारे के लिए छड़ी रखते हैं। लेकिन आरोपियों ने उनकी छड़ी छीन कर उनके ऊपर पीटने की कोशिश की। उनके सहायक ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, तो दबंगों ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की। घटना के बाद डीएम शाहजहांपुर ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पीड़ित के साथ अन्य लेखपाल और कानून गो थाने पहुंचे और तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का मेडिकल कराया गया है। कानून गो महेश चंद्र ने बताया कि उनका एक्सीडेंट 2018 में हुआ था, जिसके बाद वे एक पैर से विकलांग हो गए। तब से उनके साथ सहायक रहता है जो उन्हें काम पर लाता और ले जाता है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की यह हरकत सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान को खतरा पहुंचाने वाली है। एसडीएम ने कहा कि मामला संज्ञान में है और आरोपियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/j62rlZS
Leave a Reply