शाहजहांपुर में डीसीएम चालक की मौत:बहराइच से केले लेकर दिल्ली जा रहा था, चलती डीसीएम में बिगड़ी हालत, अटैक की आशंका

शाहजहांपुर में एक डीसीएम चालक की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। चालक बहराइच से केले लेकर दिल्ली जा रहा था। घटना कटरा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास हुई, जहां चालक ने वाहन को किनारे खड़ा कर दिया था। जानकारी के अनुसार, डीसीएम चलाते समय चालक गुड्डू की तबियत अचानक खराब हो गई। उन्होंने तुरंत डीसीएम को सड़क किनारे खड़ा किया और वाहन से नीचे उतरे। उतरते ही वह जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के बेगमपुर सोहरवा निवासी 45 वर्षीय गुड्डू के रूप में हुई है। गुड्डू सोमवार को बहराइच से डीसीएम में केले भरकर दिल्ली के लिए निकले थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, चालक को हार्ट अटैक आया था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल से नंबर निकालकर उनके मुंबई में रहने वाले मामा को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन शाहजहांपुर के पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं। मृतक के पिता ने बताया कि गुड्डू की पत्नी आसमा, बेटी साम्या और बेटा जीशान काफी समय से दिल्ली में रहते हैं। गुड्डू भी दिल्ली में ही रहते थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8jH3NAG