शाहजहांपुर में गड्ढों से तीन हादसे, तीन घायल:कॉलोनीवासियों ने सड़क जाम कर मरम्मत की मांग की

शाहजहांपुर में सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। मंगलवार रात ऐसे ही तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोग घायल हो गए। इन घटनाओं से आक्रोशित कॉलोनीवासियों ने सड़क जाम कर गड्ढों की तत्काल मरम्मत की मांग की। ये हादसे रोजा थाना क्षेत्र के हथौड़ा बुजुर्ग स्थित मॉडल टाउन गेट के सामने हुए। रात करीब दस बजे दस मिनट के भीतर तीन मोटरसाइकिल सवार गड्ढों की चपेट में आ गए, जिससे महिलाओं और बच्चों को गंभीर चोटें आईं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इन गड्ढों की जानकारी संबंधित विभागों को पिछले महीने ही दी जा चुकी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार हो रहे हादसों से परेशान होकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर रोजा इंस्पेक्टर राजीव कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात की, जिन्होंने बुधवार दोपहर दो बजे तक सड़क की मरम्मत कर गड्ढों को भरवाने का आश्वासन दिया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क को हर हाल में ठीक करने की जिम्मेदारी ली है। कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं हुआ तो वे दोबारा धरना-प्रदर्शन करेंगे। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर गड्ढों की जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ro3OKLS