शाहजहांपुर में ऑटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत:खंती में गिरा युवक, ऊपर पलटा ऑटो; मौके पर गई जान

शाहजहांपुर में एक सड़क हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक अंकित मिश्रा की मौत हो गई। गुरथना के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे खंती में जा गिरे। ऑटो भी पलटकर उनके ऊपर आ गिरा, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई। यह घटना बीती रात की है, जब अंकित मिश्रा कांट थाना क्षेत्र के कुरिया कला गांव से अपनी बाइक पर शहर की ओर आ रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंकित उछलकर सड़क किनारे खंती में जा गिरे। उसी दौरान अनियंत्रित ऑटो भी पलट गया और सीधे अंकित के ऊपर जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक की पहचान अंकित मिश्रा के रूप में की और उनके परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंकित मिश्रा अपने तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़े थे। जानकारी के अनुसार, वह एक निजी नौकरी करते थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fWQ0wmP