शाहजहांपुर पुलिस लाइन में महिला आरक्षियों ने लगाई मैराथन दौड़:एसपी राजेश द्विवेदी बोले- ये सरकारी कार्यक्रम नहीं, महिलाओं के लिए आत्मसम्मान का प्रतीक
शाहजहांपुर पुलिस लाइन में महिला आरक्षियों के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इस दौड़ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला आरक्षियों ने हिस्सा लिया। एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि यह कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य महिला आरक्षियों में आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धात्मक भावना, शारीरिक दक्षता और सामूहिक एकजुटता को प्रोत्साहित करना है। मैराथन के दौरान सभी प्रशिक्षणरत महिला आरक्षियों ने दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन का प्रदर्शन किया। दौड़ प्रतियोगिता पूरी होने पर, एसपी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एसपी ने ‘मिशन शक्ति फेज-5.0’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान, आत्मरक्षा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने महिला आरक्षियों को इस मिशन की सजीव मिसाल बताया और कहा कि आने वाले समय में वे जनता की सेवा और सुरक्षा में समर्पण का परिचय देंगी, जो सशक्त पुलिस की पहचान बनेगा। मैराथन दौड़ के बाद, एसपी राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने इनडोर ट्रेनिंग सेंटर (आईटीसी), मेस (भोजनालय) और पुलिस बैरकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, एसपी ने भोजन की गुणवत्ता, रसोई की स्वच्छता, पेयजल, आवासीय सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस बल का वास्तविक आधार अनुशासन, फिटनेस और जनसेवा की भावना है। एक अनुशासित, सशक्त और संवेदनशील पुलिसकर्मी ही समाज में विश्वास उत्पन्न कर सकता है। एसपी ने यह भी कहा कि महिला आरक्षियों को न केवल कानून व्यवस्था के क्षेत्र में दक्ष बनाया जा रहा है, बल्कि उन्हें समाज में सशक्त महिला प्रहरी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LdMBfZD
Leave a Reply