शारदीय नवरात्र पर मंदिरों में माता की पूजा:हाथरस में मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, पूरे विधि विधान के साथ की पूजा-अर्चना

हाथरस में शारदीय नवरात्रि के छठवें दिन शनिवार को माता की पूजा-अर्चना की गई। घरों और मंदिरों में भक्तों ने पूरे विधि-विधान के साथ माता की उपासना की। सुबह से ही शहर और देहात के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामनाएं मांगीं। शहर के बौहरे वाली देवी मंदिर, अलीगढ़ रोड स्थित मां कंकाली मंदिर, रमनपुर स्थित मां चामुंडा मंदिर, चामड़ गेट स्थित मां चामुंडा मंदिर, हाथुरसी देवी मंदिर, बिसाना स्थित मां तारागढ़ मंदिर और सहपऊ के भद्रकाली मंदिर में विशेष भीड़ देखी गई। इन मंदिरों में मेले जैसा माहौल बना हुआ है। मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है। सुबह से ही भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। गली-मोहल्लों में देवी की झांकियां निकाली जा रही हैं और कई स्थानों पर देवी जागरण जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। काफी श्रद्धालु रख रहे उपवास… श्रद्धालु व्रत रखकर माता की उपासना कर रहे हैं। मंदिरों के बाहर पूजन सामग्री की दुकानें सजी हैं। मंदिरों में माता के भव्य श्रृंगार किए गए, जिनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पूरे क्षेत्र में माता की जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OwDiu1y