शारदीय नवरात्र कल से शुरू:नगला शक्तिपीठ में भक्तों की सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए
बदायूं में शारदीय नवरात्र की तैयारियां जोरों पर हैं। कल सुबह 4 बजे से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है। नगला शक्तिपीठ में माता रानी का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। मंदिर में सफाई और सजावट का कार्य चल रहा है। मंदिर परिसर में प्रसाद और श्रृंगार सामग्री की दुकानें स्थापित की जा रही हैं। घरों में भी कलश स्थापना की तैयारी कर रहे भक्त स्थानीय और आसपास के जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस और पीएसी की तैनाती की जाएगी। कल शक्ति के प्रथम स्वरूप माता शैल पुत्री की पूजा-अर्चना होगी। श्रद्धालु अपने घरों में भी कलश स्थापना की तैयारी कर रहे हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply