शारदीय नवरात्रों में गूंज रहे मां के जयकारे:मथुरा में बनायी मां वैष्णो देवी की गुफा,वृंदावन में जगत जननी की पूजा कर विधवा माताओं ने की देवी की स्थापना

शारदीय नवरात्रों में कान्हा की नगरी जगत जननी मां भगवती के जयकारों से गुंजायमान हो रही है। जगह जगह मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान की गई है। शारदीय नवरात्र के अवसर पर मथुरा में मां वैष्णो देवी की 1500 मीटर लंबी गुफा बनाई गयी। जिसके दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं वृंदावन में जगत जननी की पूजा कर विधवा माताओं ने की देवी की स्थापना की। मथुरा में बनाई कृत्रिम माँ वैष्णो देवी की गुफा माँ वैष्णो देवी मित्र मंडल के तत्वावधान में 19वीं माँ वैष्णो देवी के जागरण के दौरान माँ वैष्णो की गुफा का निर्माण कराया गया । जिसमें जम्मू में माँ वैष्णो की गुफा की तर्ज पर मथुरा के जवाहर विद्यालय इंटर कालेज के मैदान पर 1500 मीटर लम्बी भव्य दिव्य गुफा बनाई गयी। जिसमें माँ वैष्णो दर्शन के अलावा अर्ध कुमारी, चरण पादुका, बाण गंगा एवं भैरो बाबा के मनोहर दर्शन शोभायमान थे । जागरण में किया मां का गुणगान आयोजन का शु़भारंभ वृन्दावन सुदामा कुटी के नाभापीठ द्वाराचार्य स्वामी सुतीक्षण दास महाराज ने माँ वैष्णो के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस अवसर पर भगवती को छप्पन भोग अर्पित किये गये । जिसमें बड़ी संख्या में सायं से अर्ध रात्रि के बाद तक भक्त गुफा में माँ वैष्णो दर्शन के लिये उमड़ते रहे । कानपुर की शर्मा सिस्टर, संदीप मस्ताना, वृन्दावन के प्रमोद उपाध्याय, मथुरा के अश्विनी शर्मा, आगरा के जीतू ने जागरण में माँ का गुणगान किया । यह रहे मौजूद आयोजन की व्यवस्था में प्रमुख रूप मंडल से अध्यक्ष डा.अंशुमान गोयल, महासचिव पं.शशांक पाठक, विवेक सूतिया, बंटी गोला, अमर शर्मा, सौरभ अग्रवाल, बंशी अग्रवाल, कमल कैटर्स, अंकित कसेरे, चिराग वर्मा, अनुज राजपूत, पंडित अमित भारद्वाज, हिमांशु सूतिया, अंकुर बीएसए, अजय वर्मा, रोहित कोयला, दिलीप शर्मा, गिरधर, अंकुर, विशाल, दीपक, गौरव, कुषाग्र अग्रवाल, सुमित, राजेश, तरूण, विवेक सूतिया, कन्हैया अग्रवाल, केशव अग्रवाल, अंकित कसेरे, चिराग वर्मा, दीपक बंसल, सोना पाठक, दिव्यांक अग्रवाल, दीपक गोला, प्रणव गोस्वामी, अंकित वर्मा, मोहित अग्रवाल, दीपक गोला, जीतू सैनी, विजय बंसल, आशीष अग्रवाल आदि का सहयोग रहा । मैत्री घर में विराजमान की गयी मां दुर्गा नवरात्रि के पावन अवसर पर देश मे जगह जगह मां दुर्गा की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में भगवान श्री कृष्ण की नगरी श्री धाम वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित विधवा मैत्री घर आश्रम पर माता की स्थापना की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आश्रम के संस्थापक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यहां पर निवास करने वाली सभी माता को परिवार के रूप में प्यार दिया जाता है। वर्ष भर मनाए जाने वाले तीज त्योहार यहां धूमधाम के साथ मनाए जाते हैं। ज्यादातर माताएं बंगाल से यहां आकर रह रही हैं । जिनके मन में मां दुर्गा की पूजा करने का विचार आया। जिसको पूरा करने के लिए मैत्री घर के द्वारा माता की स्थापना की गई है। 2 अक्टूबर को होगा सिंदूर खेला समाज सेविका बिन्नी सिंह ने बताया कि माताओं की इच्छा अनुसार देवी मां को यहां विराजमान किया गया है। भव्य पूजा अर्चना की गई है। 106 वर्ष की रेनू दासी मां, राधिका दासी (97 वर्षीय) एवं शांति कपूर (95 वर्षीय) ने भी पूजा अर्चना की। 2 अक्टूबर को सिंदूर खेला भी आयोजित किया जाएगा। 3 अक्टूबर को माता का विसर्जन धूमधाम के साथ होगा। पूजा अर्चना में श्रीमती मोनिका, संतोष चतुर्वेदी, महेश सिंह, सोनिया, गुड़िया, शेर सिंह, डॉ सत्येंद्र वर्मा आदि के साथ-साथ सैंकड़ों वृद्ध विधवा माताएं उपस्थित रही।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BIA5i7a