शारदा सहाय नहर में 20 साल से पानी बंद:आम आदमी पार्टी ने प्रयागराज में निकाला मार्च, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज के हंडिया तहसील में आम आदमी पार्टी (आप) ने शारदा सहाय खंड 39 नहर में पिछले 20 वर्षों से पानी की आपूर्ति बंद होने के विरोध में शनिवार को पैदल मार्च निकाला। यह मार्च सियाडीह से शुरू होकर तहसील मुख्यालय तक पहुंचा, जहां उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार यादव के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में नहर में पानी की आपूर्ति तत्काल बहाल करने की मांग की गई। सर्वेश यादव ने बताया कि नहर में पानी न आने से लगभग एक हजार गांवों के किसान गंभीर सिंचाई संकट का सामना कर रहे हैं, जिससे फसल उत्पादन प्रभावित हो रहा है और क्षेत्र का जलस्तर लगातार गिर रहा है। जिला मीडिया प्रभारी रावेंद्र पांडेय ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से पार्टी ने मांग की है कि शारदा सहाय नहर में पूर्व की भांति पानी की आपूर्ति शुरू की जाए। इससे किसानों को सिंचाई के लिए नलकूपों और भूजल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। हंडिया विधानसभा संगठन प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन और सरकार ने किसानों की इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया, तो आम आदमी पार्टी व्यापक आंदोलन छेड़ेगी। उन्होंने कहा कि नहर में पानी बहाल होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस पैदल मार्च में लक्ष्मीकांत पांडेय, राजेश कुमार यादव, घनश्याम पांडेय, डा. प्रशांत बंगाली, श्यामधर पांडेय, सिद्धार्थ वर्मा, हिंदलाल यादव, नागेंद्र यादव, अरुण शर्मा, शिवम शर्मा, राजेंद्र यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने शारदा सहाय नहर में पानी बहाल करो और किसानों को सिंचाई का अधिकार दो” जैसे नारे लगाए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/l4FAWGg