शारदा बैराज पर डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण:मूर्ति विसर्जन के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा, ज्यादा सतर्कता बरतने पर दिया जोर

लखीमपुर खीरी में नवरात्र समापन और विजयादशमी पर शारदा बैराज पर मूर्ति विसर्जन के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गईं। इस दौरान जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन सहित सभी प्रशासनिक इंतजामों का जायजा लिया। डीएम और एसपी ने सबसे पहले मूर्ति विसर्जन स्थल का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा घेरा, बैरिकेडिंग, रोशनी की व्यवस्था और पुलिसकर्मियों की तैनाती की बारीकी से पड़ताल की। घाट क्षेत्र में तैनात अधिकारियों और पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि विसर्जन कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो। डीएम ने नदी किनारे गश्त कर रहे गोताखोरों, फ्लड पीएसी की तैनाती और लाइटिंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक श्रद्धालु को सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए। गोताखोरों और राहत टीम की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए, उन्होंने अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर जोर दिया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, एसडीएम धौरहरा शशिकांत मणि और प्रभारी निरीक्षक शारदा नगर सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lpVbQLK