शामली में 21 बेटियों को मिली प्रशासनिक जिम्मेदारी:मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए संभाले पद
उत्तर प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति योजना के तहत शामली जनपद में एक अनूठी पहल की गई। इस पहल के तहत 21 बेटियों को एक दिन के लिए प्रशासनिक पद सौंपे गए, जिससे उन्हें सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में कदम उठाए गए। इन बेटियों ने प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभालकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। मिशन शक्ति अभियान के तहत शामली की 21 होनहार बेटियों को प्रशासनिक पदों पर नियुक्त किया गया। इनमें सीबीएसई बोर्ड की इंटर परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान हासिल करने वाली सावी जैन को एक दिन के लिए शामली का जिलाधिकारी (डीएम) बनाया गया। जिलाधिकारी के रूप में सावी जैन ने पीड़ितों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार, रिद्धि मित्तल को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) का पदभार सौंपा गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर थाना स्तर पर शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। सावी जैन ने इस अनुभव को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उन्हें समाज में बदलाव लाने के लिए और अधिक मेहनत करने को प्रेरित करेगा। इस कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा बेटियों को एक दिन का मानदेय भी प्रदान किया गया। मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बेटियों को सामाजिक, आर्थिक तथा मानसिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। शामली में हुए इस कार्यक्रम से बेटियों में नया आत्मविश्वास जगा। प्रशासनिक पदों पर कार्य कर उन्होंने यह संदेश दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, उन्हें केवल अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। यह पहल बेटियों को सम्मान देने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iUZj6fc
Leave a Reply